Welcome To Hustle Karle Live Chat

मीशो ऐप से पैसे कमाए (How to Earn Money From Meesho App in Hindi) 2024

Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

 

मीशो ऐप से पैसे कमाए (How to Earn Money From Meesho App in Hindi) 2024 - HustleKarle

मीशो ऐप कितनी भाषाओं में उपलब्ध है (Meesho App Available Language)

अगर हम अभी की बात करें तो मीशो में आपको इंग्लिश को छोड़कर सात लोकल भाषाएं मिल जाएंगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर हर दिन जो भी लोग आते हैं, उनमें से तकरीबन 30 से 40 परसेंट तक ऐसे ही लोग होते हैं जिन्हें अंग्रेजी नहीं आती है। इस प्रकार से देश के विभिन्न राज्यों के लोग इस ऐप के माध्यम से अपना ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं।

मीशो ऐप से अधिक पैसे कमाने की ट्रिक्स (Meesho App Earning Ticks)

मीशो के जरिए अगर आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए हम यहां आपको कुछ आसान सी टिप्स बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं –

  • जब आप पहली बार मीशो में खरीदारी करते हैं तो तब आपको 150 रूपए और आने वाले डेढ़ साल तक एक परसेंट बोनस कमीशन प्राप्त होता है।
  • आप अपने मार्जन को जोड़कर ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
  • इसके रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करके आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
  • मीशो पर आपको हर सप्ताह में एक लक्ष्य दिया जाता है जिसे पूरा करने के बाद आप एक्स्ट्रा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
  • आपको जो प्रॉफिट मार्जिन मिलता है, वह आप हर महीने की 10, 20 और 30 तिथि को हासिल कर सकते हैं। ‌

हर इंसान को एक अच्छी जिंदगी गुजारने के लिए पैसे की जरूरत होती है। इसलिए आज के समय में कमाई करने के बहुत सारे साधन उपलब्ध हैं। आप ऑफलाइन ही नहीं बल्कि ऑनलाइन भी पैसे कमा सकते हैं। जैसा कि हमारे देश में ई-कॉमर्स एप्प बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गया है और इसी वजह से ऐमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट के अलावा दूसरे प्लेटफार्म के माध्यम से पैसे कमाए जा सकते हैं। ऐसा ही एक रीसेलर ऐप है जिसका नाम मीशो है। आप इस ऐप के जरिए अपने घर से ही ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। ‌अगर आप भी घर बैठे Meesho App के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं, तो हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप मीशो ऐप से पैसे कमाने के बारे में बताएंगे।

मीशो क्या है (What is Meesho)

यदि आपको मालूम नहीं है कि मीशो क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक ऑनलाइन रिसेलिंग प्लेटफार्म है। यह एक ऐसी ऐप है जिससे आप अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं। अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह एप्प आपको गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में मिल जाएगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि मीशो आपके लिए एक ऑनलाइन स्टोर की तरह काम करती है। यहां पर आपको भारत की छोटी-बड़ी सभी होलसेल कंपनियों के प्रोडक्ट मिल जाएंगे। तो आपको बस इतना करना है कि इस ऐप में अपना अकाउंट ओपन करके, आप सोशल मीडिया साइट्स पर अपनी पसंद के प्रोडक्ट को बेचकर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

मीशो प्रोडक्ट्स की क्वालिटी कैसी होती है (Meesho Product Quality)

मीशो पर जितने भी प्रोडक्ट लिस्ट होते हैं वे सभी अच्छे होते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि मीशो सभी प्रोडक्ट्स की क्वालिटी के मामले में बहुत ही सख्त है, और यहां पर हर चीज का स्टैंडर्ड मेंटेन किया जाता है। इसके अलावा आपको बता दें कि अगर कस्टमर को कोई चीज पसंद नहीं आती है, तो वह उसे बहुत आसानी के साथ एक्सचेंज या फिर रिटर्न कर सकता है। साथ ही साथ आपको बता दें कि अगर किसी ग्राहक को प्रोडक्ट को लेकर कोई समस्या होती है तो मीशो के द्वारा उनकी सहायता की जाती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मीशो पर प्रोडक्ट की क्वालिटी को सर्वश्रेष्ठ बनाए रखा जाता है।

मीशो ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है (Meesho App Security)

मीशो ऐप की अगर सुरक्षा की बात की जाए तो यह ऐप एक सुरक्षित प्लेटफार्म है जहां पर किसी भी तरह का कोई फ्रॉड नहीं है। आपको बता दें कि यह बेंगलुरु बेस्ड सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जहां पर रीसेलर्स और इमर्जिंग ब्रांच की सहायता की जाती है। साथ ही बताते चलें कि इसने अब तक तकरीबन 15 मिलियन डॉलर का फंड भी रेज़ किया है। वेंचर हाईवे, वाई कांबिनेटर, सैफ पार्टनर्स इत्यादि जैसे इन्वेस्टर की इसमें भागीदारी है।

मीशो ऐप को डाउनलोड कैसे करें (How to Download Meesho App)

अगर आप भी मीशो ऐप के माध्यम से कमाई करना चाहते हैं और इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन पर मौजूद गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • वहां पर सर्च बार में आप मीशो ऑनलाइन शॉपिंग ऐप डालकर सर्च करें।
  • जैसे ही आप सर्च करेंगे वैसे ही आपके सामने यह ऐप आ जाएगी।
  • इसको अपने फोन में इंस्टॉल करके डाउनलोड कर लें।
  • उसके बाद आपको इस ऐप में अपना अकाउंट खोलना होगा।
  • इसकी साइन-इन की प्रक्रिया बहुत आसान है।
  • जब आपका अकाउंट बन जाएगा, तो तब आप यहां पर मौजूद किसी भी प्रोडक्ट को रीसेल कर सकते हैं।

मीशो ऐप की स्थापना (Meesho App Founder)

मीशो की स्थापना साल 2015 में विद्युत और संजीव बर्णवाल ने की थी। यह दोनों ही आईआईटी दिल्ली के एलुमनी हैं। इनका उद्देश्य था कि साल 2020 तक कम से कम 20 मिलियन लोगों को सफल एंटरप्रेन्योर बनाया जा सके।

मीशो ऐप्प से पैसे कैसे कमाएं (How to Earn Money from Meesho App)

मीशो के बारे में आपने काफी कुछ जान लिया है। लेकिन अब हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से इसके माध्यम से कमाई कर सकते हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप जो भी कमाई करेंगे वह पूरी तरह से इस बात के ऊपर डिपेंड करेगी कि आपका नेटवर्क कैसा है। यानी कि आप कस्टमर तक मीशो के प्रोडक्ट कितने पहुंचाते हैं और उनमें से लोग कितने प्रोडक्ट्स की खरीदारी करते हैं। अगर आपके लिंक के माध्यम से ज्यादा लोग चीजें खरीदते हैं तो तब आपको उतना ही अधिक कमीशन मिलेगा और आपको ज्यादा प्रॉफिट होगा।

मीशो ऐप पर बिजनेस कैसे काम करता है (Meesho App Business Model)

जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि आज हर इंसान सोशल मीडिया पर अवेलेबल रहता है। इसलिए ज्यादातर लोग व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ओएलएक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बहुत सक्रिय रहते हैं। अगर आपकी इन प्लेटफार्म पर काफी लोगों से जान पहचान है, तो आप हर महीने 20 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। तो अब आपके दिमाग में जरूर यह बात आ रही होगी कि आखिर ऐसा किस तरह से संभव है। तो आपको हम बता दें कि मीशो ऐप का जो कांसेप्ट है वह दूसरी ऑनलाइन सेलिंग वेबसाइट से बिल्कुल डिफरेंट तरीके से डिजाइन किया गया है।

  1. दरअसल जिस तरह से किसी दुकानदार के पास होलसेल के प्रोडक्ट आते हैं तो वे उसमें से अपना सारा खर्चा और मुनाफा जोड़कर अपने कस्टमर्स को सेल कर देता है, ठीक वैसे ही आप मीशो पर कर सकते हैं।
  2. इसकी दूसरी खासियत यह है कि यहां पर जितने भी प्रोडक्ट मिलते हैं वह दूसरे प्लेटफार्म से सस्ते मिलते हैं, जिसकी वजह से यहां पर कस्टमर्स को खरीदारी के लिए अच्छी डील्स मिल जाती हैं।
  3. आपका काम बस मीशो ऐप प्रोडक्ट को ग्राहकों तक ले जाना होता है क्योंकि उसके बाद डिलीवरी, पेमेंट इत्यादि का सारा काम इस सिस्टम के द्वारा किया जाता है। और आपका जो भी कमीशन होता है वह आपके अकाउंट में जमा कर दिया जाता है।

FAQ

Q : मीशो क्या है?
Ans : यह एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां पर प्रोडक्ट को रीसेल करके पैसे कमाए जा सकते हैं।

Q : मीशो के माध्यम से क्या कोई व्यक्ति अपना व्यवसाय बढ़ा सकता है?
Ans : जी हां

Q : मीशो ऐप कितनी भाषाओं में उपलब्ध है?
Ans : सात रीजनल भाषाओं में।

Q : मीशो के प्रोडक्ट को कहां बेचें?
Ans : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर।

Q : मीशो ऐप से कितनी कमाई कर सकते हैं ?
Ans : 20 से 25 हजार रुपये प्रतिमाह.

Q : क्या मीशो ऐप पर केवल पढ़े लिखे लोग ही काम कर सकते हैं?
Ans : जी नहीं, इस प्लेटफार्म पर प्रोडक्ट को रीसेल करने के लिए ज्यादा शिक्षा की जरूरत नहीं है।

إرسال تعليق

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.